info@rashtriyarajputkarnisena.com
+918588997899
Join Karni Sena

Latest News

કરણી સેના દ્વારા લુઆરા ગામ અને મુદ્રા, ક્ચ્છ ની ઘટના સંદર્ભે કલેકટર શ્રીને આવેદનપત્ર આપ્યું

Karni Sena    13 Feb 2021

શ્રી રાષ્ટ્રીય રાજપૂત કરણી સેના પરિવાર અને તમામ સંગઠનો દ્વારા ગુજરાત ના દરેક જિલ્લા અને તાલુકા માં લુઆરા ગામ ની ઘટના સંદર્ભે અને મુદ્રા, ક્ચ્છ ની ઘટના સંદર્ભે અને યોગ્ય ન્યાય મળે તે અર્થે ગુજરાત સરકાર ને રજુઆત કરવા કલેક્ટર શ્રી અને મામલતદાર શ્રી ને આજ રોજ આવેદન આપવામાં આવ્યું હતું. આવેદન આપવા માટે ગુજરાત અધ્યક્ષ શ્રી રાજ શેખાવત, કરણી સેનાના સભ્યો અને જાગૃત નાગરિકો ન્યાય આપવા માટે મોટી સંખ્યામાં ઉપસ્થિત રહયા હતા. કરણી સેના દ્વારા આશા વ્યક્ત કરવામાં આવી છે કે આવેદનપત્ર આપ્યા બાદ સરકાર શ્રી દ્વારા યોગ્ય ન્યાય મળશે

राज शेखावत जी की धड़पकड़ पे किया करणी सैनिको ने किया चक्का जाम

Karni Sena    06 Feb 2021

श्री राष्ट्रिय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री राज सिंह शेखावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसके विरोध में भरुच टीम ने नेशनल हाईवे ८ पर चक्का जाम किया एंव श्री राज सिंह शेखावत को तुरन्त प्रभाव से रिहा करने की मांग की।

ब्रिगेडियर प्रताप सिंह जी शेखावत को राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर नियुक्ति किया गया

Karni Sena    16 Sep 2020

आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी के आदेश अनुसार ब्रिगेडियर प्रताप सिंह जी शेखावत को राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर नियुक्ति किया गया है। ब्रि गे डि य र शाहब ने बताया की मेने मेरे सम्पूर्ण जीवन मे बोडर पर देश की सेवा की हैं ओर अब शुखदेव सिंह जी की समाज के प्रती सेवा भावना से मे काफी प्रभवित हुआ हू ओर आज मुझे जो एैश् शगठन मे ये शम्मानित पद दिया हैं एसके लियें मे सभी मित्रों जो यहा मोजद राष्ट्रीय महासचिव दौलत सिंह चींचड़ौली जयपुर जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह जी अभिमन्यु सिंह जी अमित सिंह जादौन चतर सिंह नरूका गोविंद सिंह तारपुरा आदि का अबिन्दन करता हूं शुखदेव सिंह गुगामेदी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

गोगामेडी की बिहार सरकार को कड़ी चेतावनी आनन्द मोहन जो को रिहा करे नही तो 5 जनवरी को दिल्ली कुच करेगी करणी सेना

Karni Sena    27 Dec 2019

गोगामेडी की बिहार सरकार को कडी चेतावनी आनन्द मोहन जी को रिहा करे नही तो दिल्ली कुच करेगी करणी सेना

Karni Sena Office Opining श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजगढ़ जिले के पचोर ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ ।

Karni Sena    10 Aug 2019

राजगढ़ म.प्र. ।  आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजगढ़ जिले के पचोर ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ पचोर ब्लॉक के सेकड़ो करणी सेनिको व जिला व संभाग के पदाधिकारो की उपस्थिति में किया गया।

करणी सेना द्वारा राजपूताने का सबसे बड़ा प्रदर्शन ,माहारैली चित्तौरगढ़ राजस्थान में

Karni Sena    10 Aug 2019

चित्तौडग़ढ़ ।   राजपूताने का सबसे बड़ा प्रदर्शन व माहारैली का आयोजन आज करणी  सेना द्वारा चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में किया गया जिसमे लाखो लोगो ने भाग लिया।  ये किसी फिल्म का सीन नही है ये करणी सेना का प्रदर्शन है चित्तौड़ गढ़ की भूमि पर पूरा चित्तौड़ गढ़ भगवा हो गया  ,,,, जूम करके देखना      #जय_राजपुताना   #जय_माँ_करणी

भारत के 565 रियासतकालीन राजाओ में से अंतिम जीवित राजा श्री मंत महाराज भानु प्रकाश सिंह जी नरसिंहगढ अब हमारे बिच नहीं रहे

Karni Sena    10 Aug 2019

भारत की ५६५ स्वतंत्र रियासतों के 565 रियासतकालीन  राजाओ में से अंतिम जीवित राजा श्री मंत महाराज भानु प्रकाश सिंह जी जिन्होंने अपने स्वयं की रियासत नरसिंहगढ पर शाशन किया व स्वतंत्र भारत में विलय के लिए अपनी रियासत दी अब हमारे बिच नहीं रहे !  महाराज श्री मंत भानु प्रकाश सिंह जी केबिनेट मंत्री व गोवा के राज्यपाल भी रह चुके है  साथ ही भारत के समस्त राजाओ के संघ का अध्यक्ष भी आपको बनाया गया था।  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से महाराज को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।   इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री भानुप्रकाश सिंह का लम्बी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह ने शहर के रॉबर्ट्स नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली। वह प्रोस्टेट संबंधी रोग से पीड़ित थे और करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती थे।  सूत्रों ने बताया कि सिंह के पांच पुत्र हैं जिनमें मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक राज्यवर्धन सिंह और वाराणसी के प्रसिद्ध सर्वेश्वरी समूह आश्रम के प्रमुख गुरु संभव राम शामिल हैं। भानुप्रकाश सिंह पूर्व नरसिंहगढ़ रियासत के राजवंश से ताल्लुक रखते थे। वह 1967 में चौथी लोकसभा के लिये चुने गये थे। उन्हें औद्योगिक विकास, आंतरिक व्यापार और कम्पनी मामलों के विभाग का उप मंत्री बनाया गया था। बाद में वह गोवा के राज्यपाल भी रहे थे।  सिंह के निधन पर मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों-दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत कई हस्तियों ने शोक जताया है। दिग्विजय ने ट्वीट किया, "महाराजा भानुप्रकाश सिंह, नरसिंहगढ़ के दुःखद देहांत का समाचार सुनकर बेहद दुःख हुआ। वह एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति थे। वह इंदिरा गांधी जी के बेहद निकट थे। यदि प्रिवी पर्स के विषय पर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया होता, तो वह कांग्रेस के बहुत बड़े नेता होते।    

करणी सेना गुजरात द्वारा शिवाजी महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो उपस्थित हुए।

Karni Sena    10 Aug 2019

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह, अहमदाबाद करणी सेना मुखिया सुखदेवसिंह गोगामेड़ी एवं राज शेखावत के नेतृत्व में 35 हजार युवाओं की केसरिया ध्वजों साथ ऐतिहासिक रैली का आयोजन ...

डोली के बदले अब अर्थिया उठेगी,उन दरिंदो का खून खच्चर करेंगे - करणी सेना सुप्रीमो सुखदेव सिंह की चेतावनी

Karni Sena    10 Aug 2019

सीकर ।  राजस्थान  क्या तुम तैयार हो, सीकर कलेक्टर ओफिस के घेराव के लिए, क्या तुम्हें थाना जलाने का कहेंगे तो थाना जलाओगे ? क्या तुम उन दरिंदो का खून खच्चर करने के लिए तैयार हो ? अरे मेरे राजपूत युवाओं तुम्हारा खून क्यों नहीं खोलता, अरे तुम्हारा खून पानी हो गया क्या ?  करणी सेना मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जी हाँ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का यह उत्तेजक भड़काऊ भाषण सीकर कलेक्ट्रेट कूच से पहले हजारों युवाओं बीच दिया गया, जिसका नेतृत्व शेखावाटी क्षेत्र से बसपा विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राजपूत समाज के प्रमुख प्रमुख नेता कर रहे हैं शेखावाटी के धोध थाना क्षेत्र में बारात पर हमला कर दुल्हन को अगवा किए जाने की दुसाःहसिक घटना के विरोध में हजारों लाखों की संख्या में राजपूत समाज सीकर पहुंच रहा है ... सीकर कलैक्ट्रेट कूच से पहले राजपूत युवाओं को अपने आक्रामक संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि - डोली के बदले अब अर्थीयां उठेगी, उन दरिंदो का खून खच्चर करेंगे - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, करणी सेना सुप्रीमो आभार . राजपूत समाज की दुल्हन का एक जाति विशेष के गुंडो के द्वारा अपहरण , राजपुताना फिर हुआ एकजुट प्रशाषन को दी चेतावनी    

करणी सेना द्वारा राजपूताने का सबसे बड़ा प्रदर्शन ,माहारैली चित्तौरगढ़ राजस्थान में

Karni Sena    01 Aug 2019

23 September  चित्तौडग़ढ़ ।   राजपूताने का सबसे बड़ा प्रदर्शन व माहारैली का आयोजन आज करणी  सेना द्वारा चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में किया गया जिसमे लाखो लोगो ने भाग लिया। ये किसी फिल्म का सीन नही है ये करणी सेना का प्रदर्शन है चित्तौड़ गढ़ की भूमि पर पूरा चित्तौड़ गढ़ भगवा हो गया  ,,,, जूम करके देखना      #जय_राजपुताना   #जय_माँ_करणी

भोपाल में सपाक्स के SC ST Act व आर्थिक आधार पर आरक्षण पर आयोजित महासभा में करणी सेना के शेरों ने भरी हुँकार

Karni Sena    01 Aug 2019

30 September 2018  आज भोपाल में सपाक्स के आवाहन पर आयोजित महासभा में करणी सेना और राजपूत सरदारों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दिया इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेडी व संस्थापक लोकेंद्र सिंह जी कालवी दोनों एक ही मंच पर दिखाई दीये । हजारों की संख्या में करणी सैनीक पूरे प्रदेश से और अन्य प्रदेश से आकर इसमें शामिल इस मौके पर सपाक्स ने 2 अक्टूबर को राजनीति में उतरने का भी ऐलान किया 2 अक्टूबर को वह राजनीतिक पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ेगी व  साथ ही चुनाव चिन्ह की भी घोषणा 2 अक्टूबर को कर दी जाएगी । सपाक्स प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।   करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह जीने कहां है की जो एससी एसटी एक्ट और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा हम उसी को अपना समर्थन देंगे सुखदेव दादा ने शिवराज सिंह चौहान और मोदी जी को खुलकर चेतावनी दी और कहा कि आप वोट बैंक के चक्कर में हम हिंदुओं को आपस में ना लड़ाये और यह भी कहा की sc-st हमारे छोटे भाई हैं भाजपा सरकार उनसे हमें लड़ा रही है आरक्षण के नाम पर।   उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की  sc-st के लोग हमारे छोटे भाई हैं हम उनके साथ सदियों से भाईचारे से रहते आ रहे हैं और हमने कोई भेदभाव भी नहीं किया, राम ने सबरी के झूठे बेर खाये तो महाराणा ने भीलो आदिवासियों के साथ रोटी,  लेकिन आरक्षण के द्वारा उनको भ्रमित किया जा रहा है करणी सेना आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कर रही है बल्कि 36 कोम के गरीब भाइयों के लिए आरक्षण के लिए आवाज उठा रही है जिसमें सभी जातियों समुदाय के लोग आते हैं  SC ST के गरीब लोग भी आते हैं अगर सरकार ने नहीं मानी तो दिल्ली में भी उज्जैन और भोपाल के बाद बहुत बड़ा आंदोलन होगा।

सीकर आंदोलन - राजपुताना फिर हुआ एकजुट , राजस्थान के सारे राजपूत नेता आपसी मदभेद छोड़ एक साथ उतरे आंदोलन में ।

Karni Sena    01 Aug 2019

सीकर घटना बाद सारे राजपूत नेता एकबार फिर एकसाथ - कालवी, गोगामेड़ी, गुढ़ा, न्यांगली, मकराणा, दुर्ग सिंह खींवसर सहित सारे नेता मतभेद बुला एकजुट समाज के स्वाभिमान, मान मर्यादा पर हमला करते हुए राजपूतों की रजपूती को ललकारा गया, तब तब राजपूत समाज ने अपनी एकजुटता भी दिखाई और अपने अस्तित्व का अहसास भी कराया गया। 1986 में रूप माता सती माता  प्रकरण समय  2017-18 के पद्मावती फिल्म विरोधी आंदोलन दौरान आनंदपाल सिंह फर्जी एनकाउंटर विरोध में सांवराद आंदोलन समय तो जैसलमेर मे निहत्थे को घेरकर पुलिस गोली का शिकार किए गए चतुर सिंह सोढ़ा   फर्जी एनकाउंटर समय और राजस्थान में 80 के दशक में भवानी निकेतन के ऐतिहासिक आंदोलन समय तो 2017 में वसुंधरा राजे सरकार के इशारे पर जयपुर में गैर कानूनी रूप से किए जा रहे राजघराने की प्रौपर्टी के जबरन अधिग्रहण  समय यानी राजमहल प्रकरण समय राजपूत समाज ने एकजुटता दिखाई ..   तो पद्मावती फिल्म निर्माण समय और उस फिल्म के प्रदर्शन दौरान जब राजपूत समाज की मर्यादा पर आंच आई तो संपूर्ण भारत के क्षत्रियों ने एकजुटता दिखाते संघर्ष किया,  और सरकारी तंत्र को अपनी ताकत का अहसास कराया, लोकसभा उप चुनाव दौरान भी सारा राजपूत समाज पहली बार भारतीय जनता पार्टी का खूंटा तोड़ यह साबित किया,  कि वो किसी पार्टी के साथ भावनाओं से बंधे थे, पर किसी भी पार्टी के जर-खरीद गुलाम नहीं है  ...     तो एक बार फिर अब राजपूत समाज के मुखियाओं को अपने सारे मतभेद भुला एक मंच पर आने का मौका मिला है।   सीकर धोद थाना क्षेत्र में घटित वो बारत पर हमला कर दुल्हन को अगवा कर लेने की दुसाःहसिक और चौंकाने वाली घटना ने एक बार पुनः राजपूत समाज को एक मंच पर एकत्रित किया है।     सीकर के राजपूत छात्रावास में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए करणी सेना मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ऐलान किया, कि हम लोग यहाँ के स्थानीय नेता राजेन्द्र सिंह गुढ़ा बसपा विधायक के नेतृत्व में एकत्र हुए हैं, और हम सभी लोग इन्हीं के कमान निर्देश अनुसार आगे की कार्रवाई को अंजाम देंगे,  सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने वहाँ उपस्थित हजारों युवाओं से हामी भराई कि, क्या आप लोग भी तैयार हैं राजेन्द्र जी गुढ़ा के नेतृत्व मे कूच करने के लिए ?? क्या आप लोग वही मानेंगे जो राजेन्द्र जी गुढ़ा कहेंगे .... वहाँ उपस्थित हजारों की भीड़ ने जब भावी अभियान की कमान राजेन्द्र जी गुढ़ा नेतृत्व मे स्वीकार करने की हामी भर ली तो वहाँ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने उन्हें अपने आक्रामक और उत्तेजक संबोधन में राजपूती को ललकारते हुए, सीकर कलेक्टर ओफिस के घेराव की ओर कूच करने का आह्वान करते हुए, उत्तेजना और आक्रोश के माहौल बीच कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया । आभार duggibanna

सीकर जैसी नीच घटना का होना हमारी नई पीढ़ी का राजपूत संस्कारो से दुरी बनाना व Social Media तक सिमित होकर उस पर फूहड़ प्रदर्शन मुख्य वजह है ।

Karni Sena    01 Aug 2019

सीकर जैसी नीच घटना का होना हमारी नई पीढ़ी का राजपूत    संस्कारो से दुरी बनाना व हमारे गौरान्वित इतिहास को भूल जाना एवं Social Media तक सिमित होकर उस पर फूहड़ प्रदर्शन मुख्य वजह है। खानदानी राजपूत कभी भी अपनी माता-बहनो व अर्द्धांगनी के फोटो अपने घर के (drawing room) बैठक कक्ष में तक नहीं लगाते थे और कुछ संस्कारी राजपूत तो आज भी नहीं लगते वही उसके विपरीत नईपीढ़ी आजकल photo तो क्या social मीडिया पर अपनी घर की महिलाओ के डांस के वीडियो डाल रही और उन पर भद्दे comment जैसे sexy आदि जैसी अश्लीन टिपण्णी पर गर्व महसूस कर रहे है एवं दूसरे समाज के लोग उन video को अश्लील गानो के साथ दोबारा upload व Social Media पर Viral कर उसका लाभ उठा रहे है। वा रे रजपूती ।   हद हो गयी ,एक दुल्हन को खुले आम अपहरण करके ले गए ।  आजकल बन्ना लोग शोशल मीडिया पर मूछें ताने ओर बाईसा टिक टोक पर कमरिया लचका रहे है ।  उधर धरातल पर लोग समाज की फजीहत करे जा रहे है  ये कमजोरी मेरी ,हम सबकी व पूरे समाज की है जो ये दिन देखने को मिला ।।    कहा मर गयी वो रजपूती शांन मांन मर्यादा ।  आजकल के इस जमाने मे राजपूत अपनी संस्कृति कम्व मर्यादा से दूर भागकर जा रहा है ।    आज एक दुल्हन को लूट कर ले गए ।   एक जमाना था जब किसी भी जाति या समाज मे अगर किसी डॉली पर आंच आती तो सबसे पहले एक क्षत्रिय अपनी जान पर दांव लगाकर उस बहन को बचाते ।ओर सही सलामत डोली को घर तक पहुंचाते ।   ओर अब कलयुग से घिरे अंधेरे में ईसी समाज की बेटियों पर आन पड़ी है ।  कहा कसर रहे गयी जो आज ये दिन देखने को मिला इस समाज को ।  बस अगर आज के इस दौर से देखे तो ये इस परिवार की कमजोरी,देख रेख में कमीकहे या उस कायर बुझदिल की दादागीरी ।   बात जो भी हो पर आज पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर रहा है ये नाटक ।     सोचने के लिए तो दो पहलू है ।   या तो देखभाल में कमजोरी रही या ।।किसी ने जानबूझकर ये घिनोनी हरकत की है ।   अब समाज के संघटन व सेनाएं व प्रबुद्ध  जन आंदोलन करेंगे ।थानों के घेराव करेंगे उन बुझदिलो को पकड़ने के लिए ।पर होना क्या उसने तो आज समाज को उस रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है की कही नाक तक काटने को नही बची ।     ये जो शोसल मीडिया का जब से जमाना आया है कोई न जाने कैसे कैसे वीडियो और फोटोज सावर्जनिक कर रहे है ।तो होना क्या है यही होगा जो आप देख रहे है ।   आज हर दिन कही न कही ऐसी घटनाएं घटित हो रही है ।चलो ये तो उजागर हो गयी जो सबके सामने है ।       आज के इस दौर में देखे तो कहा तक बचेंगे ।    हम लोग हम अपनी मांन मर्यादा को लांघ कर पश्चिमी सभ्यता की तरफ अग्रसर होते जा रहे है ।     हर किसी को आजादी चाहिए पर वो आजादी है कौनसी ये समझ मे नही आती ।  अपने परिवार से आजादी , कपड़े की आजादी ,बोलचाल की आजादी ।बस एकले रहकर ही जीना है आज के युवक व युवतियों को ।तो यही होना है ।परीवार का क्या ।   कौनसी इज्जत , किसकी इज्जत क्या करना है इज्जत का ।बस आज के इस युग मे तो खुली जिंदगी जो जिनी है क्या करना है घर परिवार ओर इज्जत का ।   जाए तो जाए ।           संभल जाओ रे राजपूतो संभालो अपनी संस्कृति, परम्परागत शैली व इतिहास को ।     समय होते नही जागे तो हालात बहुत बुरे होंगे ।  संभालो अपनी बहन बेटियों को अच्छे संस्कार दो ताकि ये दिन देखने को न मिले ।

जीरापुर : मध्यप्रदेश में शीघ्र लागु होगा 10% स्वर्ण आरक्षण l व् पद्मावत आंदोलन के समय करणी सेनिको पर जो मुकदमे दर्ज हुवे है उन्हें भी वापस लिया जाएगा।

Karni Sena    01 Aug 2019

मध्यप्रदेश में शीघ्र होगा 10% आरक्षण लागु व् #पद्मावत आंदोलन के समय करणी सेनिको पर जो #मुकदमे दर्ज हुवे है उन्हें भी वापस लिया जाएगा।#भव्य व #सफल आयोजन की सभी करणी सेनिको व सरदारों को badhai व #जीरापुर व् जिले के सभी कार्यकर्ताओ का बहुत बहुत आभार आप सभी की मेहनत रंग लाई, जीरापुर का ऐतिहासिक आयोजन व प्रदेश टीम की मांगो को सरकार ने माना#जीरापुर कार्यक्रम में #केबिनेट_मन्त्री #प्रियवत_सिंह_जी, व #जयवर्धन_सिंह_जी दोनो केबिनेट मन्त्री ने की घोषणा। मध्यप्रदेश में शीघ्र होगा 10% आरक्षण लागु व् #पद्मावत आंदोलन के समय करणी सेनिको पर जो #मुकदमे दर्ज हुवे है उन्हें भी वापस लिया जाएगा।मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर नरसिंहगढ़ विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह जी ऊर्जा मंत्री राजा साहब प्रियव्रत सिंह नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह रहेश्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेशजय माँ करणी जय राजपुताना   जीरापुर राजगढ़ | मध्यप्रदेश में शीघ्र लागु होगा 10% स्वर्ण आरक्षण l व् पद्मावत आंदोलन के समय करणी सेनिको पर जो मुकदमे दर्ज हुवे है उन्हें भी वापस लिया जाएगा - कैबिनेट मंत्री  प्रदेश शाशन    भव्य व #सफल आयोजन की सभी करणी सेनिको व सरदारों को badhai व #जीरापुर व् जिले के सभी कार्यकर्ताओ का बहुत बहुत आभार आप सभी की मेहनत रंग लाई,जीरापुर का ऐतिहासिक आयोजन व प्रदेश टीम की मांगो को सरकार ने माना#जीरापुर कार्यक्रम में #केबिनेट_मन्त्री #प्रियवत_सिंह_जी, व #जयवर्धन_सिंह_जी दोनो केबिनेट मन्त्री ने की घोषणा। मध्यप्रदेश में शीघ्र होगा 10% आरक्षण लागु व् #पद्मावत आंदोलन के समय करणी सेनिको पर जो #मुकदमे दर्ज हुवे है उन्हें भी वापस लिया जाएगा।श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेशजय माँ करणी जय राजपुताना

करणी सेना के आक्रोश व प्रदर्शन के बाद जागा प्रशाशन तुरंत क्रेन बुलाई |

Karni Sena    01 Aug 2019

6 जून - मध्यप्रदेश  : आज  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भोपाल द्वारा MP नगर चौराहे पर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर जब माल्यार्पण करने पहुंचे तो क्रेन की व्यवस्था नहीं की गई .... जबकि हर वर्ष पहले ही क्रेन की व्यवस्था की जाती थी...      अत: प्रशासन द्वारा लापरवाही देखते हुए करणी सेना की टीम को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा  एवं प्रशासन को कोसते हुए एक छोटा सा जन आंदोलन किया तत्पश्चात प्रशासन द्वारा जल्द ही क्रेन की व्यवस्था की गई.....   इसके उपरांत माल्यार्पण कर  महाराणा प्रताप जी की का जमोत्सव मनाया गया | M.P.Nagar Bhopal की खासियत एम.पी.नगर जो की भोपाल का सेंटर व् बिज़नेस हब है इसका पूरा नाम महाराणा के नाम पर ही है #महाराणा_प्रताप_नगर व ब्रिज का नाम उनके घोड़े चेतक के नाम #चेतक_ब्रिज है  इतना ही नहीं एम  पी नगर में #रणथम्भौर_काम्प्लेक्स व् #विजय_स्तम्भ_बिल्डिंग भी है जो विशाल मेगा मार्ट के सामने है  Page - करणी सेना समाचारजय माँ करणी , जय राजपुताना